COVID-19: ओडिशा में कोविड-19 के 222 नए मामले, एक व्यक्ति की मौत
प्रतिकात्मक तस्वीर (File Image)

भुवनेश्वर, 14 जनवरी : ओडिशा (Odisha) में कोविड-19 (COVID-19) के 222 नए मामले आने से बृहस्पतिवार को संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,32,763 हो गयी. राज्य के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि संक्रमण के कारण एक और व्यक्ति की मौत हो जाने से मृतकों की संख्या बढ़ कर अब 1896 हो गयी.

कोरोना वायरस के संक्रमण के 127 मामले पृथक-वास केंद्रों से आए जबकि संक्रमितों के संपर्क का पता लगाए जाने के दौरान 95 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई. उन्होंने बताया कि राज्य के अंगुल जिले से सबसे ज्यादा 28 नए मामले आए. यह भी पढ़ें: Coronavirus update: भारत में कोरोना के 16,946 नए मामले दर्ज

सुंदरगढ़ से 24 और झारसुगुडा से 23 मामले आए. ओडिशा में 2192 संक्रमित लोगों का इलाज चल रहा है जबकि अब तक 3,28,622 लोग ठीक हो चुके हैं. राज्य में बुधवार को 30168 नमूनों की जांच के साथ अब तक कुल मिलाकर 72.92 लाख से ज्यादा नमूनों की जांच की गयी है.