दक्षिण कश्मीर में CRPF के 22 जवान कोरोना वायरस से पाए गए पॉजिटिव

दक्षिण कश्मीर में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की अलग-अलग-अलग बटालियनों के कम से कम 22 जवान कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं

कोरोना से जंग (Photo Credits: Pixabay)

श्रीनगर: दक्षिण कश्मीर में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की अलग-अलग-अलग बटालियनों के कम से कम 22 जवान कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि स्वास्थ्य अधिकारियों ने दक्षिण कश्मीर में विभिन्न बटालियनों के सीआरपीएफ जवानों के नमूने लिए थे, जिनमें से 22 में संक्रमण की पुष्टि हुई है. उन्होंने बताया कि उनमें से किसी ने भी हाल ही में कोई यात्रा नहीं की थी. अधिकारियों ने बताया कि जवानों के संपर्क में आए लोगों की पहचान की जा रही है ताकि उन्हें पृथक-वास में भेजा जा सके.

पिछले चार दिनों में यह दूसरी बार है जब इतनी बड़ी संख्या में सीआरपीएफ कर्मियों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। गत 10 जून को 28 सीआरपीएफ कर्मी संक्रमित पाए गए थे. कोरोना वायरस से संक्रमित 40 वर्षीय एक सीआरपीएफ कर्मी की आठ जून को अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\