देश की खबरें | मध्य प्रदेश में कोविड-19 के 2187 नए मामले, 21 मरीजों की मौत
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

भोपाल, 10 सितंबर मध्य प्रदेश में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के एक दिन में सर्वाधिक 2187 नए मामले सामने आए जिससे अब तक संक्रमित पाये गये लोगों की कुल संख्या बढ़कर 81,379 हो गयी। यह जानकारी एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी।

अधिकारी ने बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटे में 21 और व्यक्तियों की संक्रमण से मौत होने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,661 हो गयी है।

यह भी पढ़े | Coronavirus In Maharashtra: महाराष्ट्र में 24 घंटे में कोरोना के 23,446 नए केस, संक्रमितों का आंकड़ा 10 लाख के करीब.

मध्य प्रदेश के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया, ‘‘पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से इंदौर में छह, भोपाल एवं शिवपुरी में दो-दो और ग्वालियर, जबलपुर, खरगोन, उज्जैन, रतलाम, खंडवा, बैतूल, सतना, टीकमगढ़, मंडला एवं पन्ना में एक-एक मरीज की मौत हुई है।’’

उन्होंने बताया, ‘‘राज्य में अब तक कोरोना वायरस से सबसे अधिक 438 मौतें इन्दौर में हुई हैं, जबकि भोपाल में 315, उज्जैन में 83, सागर में 67, जबलपुर में 104, ग्वालियर में 74, बुरहानपुर में 25, खंडवा में 26, रतलाम 27 एवं खरगोन में 33 लोगों की मौत हुई हैं। बाकी मौतें अन्य जिलों में हुई हैं।’’

यह भी पढ़े | Gujarat: अरावली जिले में मर चुका मजदूर लौटा घर, पुलिस ने भाईयों को बनाया था उसकी हत्या का आरोपी- इंस्पेक्टर सस्पेंड.

अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के सबसे अधिक 312 नये मामले इंदौर जिले में आये जबकि भोपाल में 205, ग्वालियर में 184, जबलपुर में 167, नरसिंहपुर 137,खरगोन में 90 एवं सागर में 81 नये मामले आये।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुल 81,379 संक्रमितों में से अब तक 61,285 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गये हैं और 18,433 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है।

उन्होंने कहा कि बृहस्पतिवार को 1435 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में राज्य में कुल 6,421 निषिद्ध क्षेत्र हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)