चंडीगढ़, 29 मई हरियाणा में कोरोना वायरस संक्रमण के 217 नये मामले सामने आये जिससे प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 1721 हो गयी है । स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गयी है ।
बुलेटिन में कहा गया है कि नये मामलों में सबसे अधिक प्रदेश के गुड़गांव जिले में है जहां 115 नये मामले आये हैं । गुड़गांव में अबतक कोरोना संक्रमण के कुल 520 मामले हैं ।
यह भी पढ़े | राजस्थान: बीजेपी के वरिष्ठ नेता भंवरलाल शर्मा का निधन,95 साल की उम्र ले ली अंतिम सांस.
इसमें कहा गया है कि प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 1721 मामले हैं जिसमें से 940 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि बाकी का इलाज चल रहा है ।
प्रदेश में कोविड—19 से होने वाली मौत की सर्वाधिक संख्या फरीदाबाद जिले की है जहां अब तक इस वायरस के कारण सात लोगों की मौत हो चुकी है जबकि गुड़गांव में तीन लोगों की मौत हुयी है ।
यह भी पढ़े | कोरोना से पुणे में 24 घंटे में 302 नए मामले दर्ज, 11 की मौत: 29 मई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.
प्रदेश में संक्रमित लोगों के ठीक होने की दर 60 फीसदी से घट कर 54.62 प्रतिशत पर आ गयी है ।
कोरोना वायरस के मामलों में आयी तेजी को देखते हुये गृह मंत्री अनिल विज ने सुझाव दिया है कि 31 मई के बाद भी लॉकडाउन बढ़ाया जाना चाहिये और दिल्ली सीमा पर सख्ती का बचाव किया तथा कहा कि लोगों की आवाजाही के कारण वायरस के संक्रमण में इजाफा हुआ है ।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)