देश की खबरें | महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 21,656 नये मामले आये, 405 और मरीजों की मौत हुई
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

मुंबई, 18 सितंबर महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोविड-19 के 21,656 नये मामले आने के साथ राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 11,67,496 हो गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।

विभाग ने कहा कि दिनभर में 405 मरीजों की मौत होने से राज्य में मृतकों की संख्या 31,791 हो गई।

यह भी पढ़े | जम्मू-कश्मीर: कुपवाड़ा में कांडी के जंगलों से एके-47 के साथ हथियारों का जखीरा बरामद: 18 सितंबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

उसने बताया कि इलाज के बाद शुक्रवार को कुल 22,078 मरीजों को छुट्टी दी गई, जिससे राज्य में ठीक हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 8,34,432 हो गई। राज्य में अब 3,00,887 मरीजों की इलाज चल रहा है।

विभाग के अनुसार, मुंबई महानगर में दिन के दौरान 2,283 मामले सामने आए, जिससे संक्रमण के कुल मामले 1,80,668 तक पहुंच गए, जबकि 52 और मौत के मामले सामने आने के बाद महानगर में मृतकों की संख्या बढ़कर 8,375 हो गई।

यह भी पढ़े | Shopian Encounter Case: सैनिकों के खिलाफ सबूत मिले, सेना ने कार्रवाई शुरू की.

पुणे शहर में कोविड-19 के 1,875 नये मामले सामने आए, जिससे संक्रमितों की संख्या 1,38,268 हो गई, जबकि बीमारी के कारण 28 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 3,165 तक पहुंच गईं।

राज्य में अब तक 56,93,345 जांच हुई हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)