देश की खबरें | उत्तराखंड में मिले कोरोना वायरस संक्रमण के 2146 मामले, 81 मौत
Corona

देहरादून, 27 मई उत्तराखंड में बृहस्पतिवार को 2146 नए कोविड मरीज मिले और 81 अन्य मरीजों की महामारी से मौत हो गई जबकि ब्लैक फंगस से पीड़ित दो और रोगियों ने अपनी जान गंवा दी ।

यहां स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, ताजा मामलों को मिलाकर अब तक प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 323483 हो चुकी है । ताजा मामलों में सर्वाधिक 330 कोविड मरीज देहरादून जिले में मिले जबकि नैनीताल में 261, पिथौरागढ में 252, हरिद्वार में 219 और उधमसिंह नगर में 205 मामले सामने आए ।

इसके अलावा, ताजा मौतों को मिलाकर प्रदेश में अब तक कुल 6201 कोरोना संक्रमित अपनी जान गंवा चुके हैं ।

प्रदेश में उपचाराधीन मामलों की संख्या 39177 हैं जबकि 272428 मरीज अब तक स्वस्थ हो चुके हैं ।

इस बीच, प्रदेश में ब्लैक फंगस या म्यूकरमाइकोसिस से दो और मरीजों की मृत्यु होने से अब तक इस रोग से जान गंवाने वालों की संख्या 14 हो गई । इन दोनों मरीजों की मौत एम्स ऋषिकेश में हुई ।

अब तक प्रदेश में ब्लैक फंगस के कुल 155 मामले सामने आ चुके हैं जिनमें से 14 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)