खेल की खबरें | कोहली, शेफर्ड, बेथेल के अर्धशतकों से आरसीबी के पांच विकेट पर 213 रन

बेंगलुरू, तीन मई विराट कोहली और जैकब बेथेल के अर्धशतकों के बाद रोमारियो शेफर्ड के 14 गेंद में नाबाद 53 रन की मदद से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ शनिवार को आईपीएल के मैच में पांच विकेट पर 213 रन बनाये ।

चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया लेकिन कोहली और बेथेल ने उसे गलत साबित कर दिया । दोनों ने पहले विकेट के लिये सिर्फ 9.5 ओवर में 97 रन की साझेदारी की ।

कोहली ने 33 गेंद में 62 रन बनाये जबकि बेथेल ने 33 गेंद में 55 रन का योगदान दिया । चेन्नई के गेंदबाजों के दिशाहीन प्रदर्शन ने उनका काम और आसान कर दिया । शेफर्ड ने आखिर में 14 गेंदों में चार चौकों और छह छक्कों के साथ नाबाद 54 रन बनाये । उन्होंने आईपीएल में संयुक्त रूप से दूसरा सबसे तेज अर्धशतक जड़ा ।

आईपीएल का सबसे तेज अर्धशतक यशस्वी जायसवाल (13 गेंद में) ने 2023 में बनाया था । वहीं केएल राहुल (2018) और पैट कमिंस (2022) में 14 गेंद में पचासा जड़ चुके हैं ।

इस आईपीएल में सबसे ज्यादा 110 डॉट गेंदें डाल चुके खलील को कोहली ने फाइन लेग पर शानदार छक्का लगाया । खलील ने अगली गेंद फुललैंग्थ डाली लेकिन कोहली ने स्क्वेयर लेग के ऊपर से छक्का लगाया ।

बेथेल ने खलील को पहले ही ओवर में लगातार तीन चौके लगाये । इंग्लैंड के 21 वर्ष के इस बल्लेबाज को जीवनदान भी मिला जब तेज गेंदबाज अंशुल कम्बोज की गेंद पर उनका कैच लपकने के प्रयास में रविंद्र जडेजा और मथीषा पथिराना टकरा गए और कैच भी छूट गया ।

उस समय बेथेल 27 रन पर थे और जडेजा को रिवर्स स्कूप लगाकर उन्होंने अर्धशतक पूरा किया । कोहली ने भी जडेजा को चौका लगाकर 50 रन पूरे किये ।

इस साझेदारी को पथिराना ने तोड़ा जब सीमारेखा के पास डेवाल्ड ब्रेविस ने बेथेल का उम्दा कैच पकड़ा ।

आरसीबी का स्कोर 12वें ओवर में दो विकेट पर 121 रन था । चेन्नई के गेंदबाजों ने 12वें से 18वें ओवर के बीच सिर्फ 37 रन दिये । देवदत्त पडिक्कल और कप्तान रजत पाटीदार सस्ते में आउट हो गए ।

शेफर्ड ने हालांकि खलील को 19वें ओवर में चार छक्के और दो चौके लगाकर 33 रन निकाले ।

शेफर्ड और टिम डेविड ने सिर्फ 14 गेंद में 50 रन की साझेदारी की जिसमें डेविड का योगदान दो रन का था ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)