विदेश की खबरें | नेपाल में कोविड-19 के 213 नये मामले, कुल संख्या बढ़ कर 3,448 हुई

काठमांडू, सात जून नेपाल में कोरोना वायरस संक्रमण के 213 नये मामले सामने आने के साथ देश में कोविड-19 मामलों की कुल संख्या बढ़ कर 3,448 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को यह जानकारी दी।

स्वास्थ्य एवं जनसंख्या मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि संक्रमण के नये मामलों में 209 पुरूष और चार महिलाएं हैं।

यह भी पढ़े | इंग्लैंड में लोगों के लिए 15 जून से खुलेंगे पूजा स्थल, नए दिशानिर्देश किए गए जारी.

बयान के मुताबिक रविवार को दो महिलाओं सहित 102 मरीजों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई।

नेपाल में किसी एक दिन में संक्रमण मुक्त होने की यह सर्वाधिक संख्या है। अब तक कुल 467 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं।

यह भी पढ़े | पाकिस्तान ने 2020 के दौरान दुनिया में सबसे ज्यादा महंगाई देखी: स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान.

देश में कोविड-19 से 13 लोगों की मौतें हुई हैं।

देश के 77 जिलों में 71 में यह महामारी फैली है।

भारत की सीमा से लगे प्रांत संख्या-दो में संक्रमण के सर्वाधिक मामले सामने आये हैं और यह संख्या 1,161 है।

काठमांडू घाटी में संक्रमण के 92 मामले सामने आ चुके हैं। स्थिति को देखते हुए सरकार ने काठमांडू घाटी को सील कर दिया है और देश की राजधानी में लोगों के प्रवेश पर पाबंदी लगा दी है।

नेपाल ने सभी घरेलू एवं अंतरराष्ट्रीय उड़ानें 14 जून तक स्थगित कर दी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)