मुंबई, 10 अप्रैल महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 210 नये मामले आने के साथ राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,574 हो गई है।
शुक्रवार को कोविड-19 के 13 मरीजों की मौत हुई और राज्य में संक्रमण के कारण मरने वालों की संख्या 110 हो गई।
राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि 210 नये मामलों में 132 संक्रमित अकेले मुंबई के हैं।
मुंबई में दस लोगों की मौत हुई। पुणे, पनवेल और वसई-विहार में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई।
मृतकों में नौ पुरुष और चार महिलाएं हैं।
शुक्रवार को जिन लोगों की मौत हुई उनमें से पांच की उम्र 40 से 60 वर्ष थी जबकि दो की 40 वर्ष से भी कम। मृतकों में से 11 मधुमेह, उच्च रक्तचाप, अस्थमा और ह्रदयरोग जैसी समस्याओं से पीड़ित थे।
ठीक होकर अस्पताल से घर जा चुके लोगों की संख्या 188 है।
राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि मुंबई के अलावा पुणे में 38, मीरा भयंदर में 17, नागपुर में छह, कल्याण-डोम्बिवली,ठाणे और बुलढाणा में दो-दो, पिम्परी चिंचवड़ और अकोला में तीन-तीन, नासिक, नवी मुंबई, रत्नागिरी और वसई-विरार में एक-एक नया मामला सामने आया है।
विभाग ने बताया कि मुंबई में भर्ती एक मरीज राज्य से बाहर का है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)