China Fire Breaks: चीन में आग लगने की दो दुर्घटनाओं में 21 लोगों की मौत

चीन में आग लगने की दो घटनाओं में स्कूली छात्रों समेत कम से कम 21 लोगों की मौत हो गयी. स्थानीय अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पहली घटना में हेनान प्रांत के यानशानपु गांव में शुक्रवार रात को यिंगकाई स्कूल में आग लगने से 13 छात्रों की मौत होने की पुष्टि हुई है.

एजेंसी न्यूज Bhasha|
China Fire Breaks: चीन में आग लगने की दो दुर्घटनाओं में 21 लोगों की मौत
(Photo : X)

बीजिंग, 20 जनवरी : चीन में आग लगने की दो घटनाओं में स्कूली छात्रों समेत कम से कम 21 लोगों की मौत हो गयी. स्थानीय अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पहली घटना में हेनान प्रांत के यानशानपु गांव में शुक्रवार रात को यिंगकाई स्कूल में आग लगने से 13 छात्रों की मौत होने की पुष्टि हुई है. स्थानीय दमकल विभाग को शुक्रवार रात लगभग 11 बजे स्कूल में आग लगने की सूचना मिली.

बचावकर्ता तुंरत घटनास्थल पर पहुंचे और रात लगभग साढ़े 11 बजे आग पर काबू पा लिया गया. सरकारी ‘शिन्हुआ’ समाचार एजेंसी ने बताया कि आग लगने की घटना में घायल हुए एक व्यक्ति का अभी अस्पताल में इलाज जारी है और उसकी हालत स्थिर है. हेबेई प्रांत में एक सरकारी मीडिया संस्थान ‘जोंगलान न्यूज’ को एक शिक्षिका ने बताया कि मारे गए सभी बच्चे तीसरी कक्षा के छात्र थे. यह भी पढ़ें : अमेरिका: सैकड़ों मंदिर राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का जश्न मानने की तैयारी में जुटे

एक अन्य घटना में शनिवार सुबह पूर्वी चीन के जियांग्सु प्रांत की चांगझोऊ सिटी में एक प्रोडक्शन वर्कशॉप में विस्फोट के बाद आग लगने से आठ लोगों की मौत हो गयी. जिले के आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार, विस्फोट तड़के हुआ. हादसे में आठ लोग मामूली रूप से घायल हो गये.

शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change