देश की खबरें | कोविड-19 से 21 और लोगों की मौत, 1,381 नए मरीज
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

लखनऊ, नौ दिसम्बर उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 से और 21 लोगों की मौत हो गई तथा 1,381 नए मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार को जारी बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 संक्रमित 21 और लोगों की मौत के साथ प्रदेश में इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 7,987 हो गई है।

यह भी पढ़े | COVID-19: कोरोना के चलते दिल्ली की इकोनॉमी पर पड़ा है बहुत बुरा प्रभाव, अरविंद केजरीवाल बोले-बाउंस बैक करने के लिए AAP सरकार प्रतिबद्ध है.

बुलेटिन के मुताबिक, सबसे ज्यादा पांच मौतें राजधानी लखनऊ में हुई हैं। इसके अलावा कानपुर नगर, प्रयागराज और बाराबंकी में दो-दो तथा मेरठ, आगरा, अयोध्या, शाहजहांपुर, सीतापुर, बिजनौर, हापुड़, पीलीभीत, फिरोजाबाद और फतेहपुर में कोविड-19 संक्रमित एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।

उसके अनुसार, पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में 1,381 नए मरीजों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है। वहीं, इसी अवधि में 2,022 लोग ठीक भी हुए हैं। संक्रमण के सबसे ज्यादा 195 नए मामले राजधानी लखनऊ में सामने आए हैं। इसके अलावा वाराणसी में 113 और गाजियाबाद में 102 नए मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। राज्य में इस वक्त 20,658 मरीजों का इलाज किया जा रहा है।

यह भी पढ़े | Bihar: दरभंगा के एक Jewellery Shop में दिनदहाड़े लूट, हथियारबंद हमलावरों ने 14 किलो सोना और 2 लाख रुपए नकदी पर किया हाथ साफ.

बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 1,44,422 नमूनों की कोविड-19 जांच की गई है। राज्य में अब तक 2,07,66,011 नमूने जांचें जा चुके हैं।

प्रदेश में अब तक 5,59,499 लोगों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है जिनमें से 5,30,854 इस संक्रमण से उबर चुके हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)