देश की खबरें | पुडुचेरी में कोविड-19 के 206 नये मामले, संक्रमण के कुल मामले 33,452 हुये
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

पुडुचेरी, 20 अक्टूबर पुडुचेरी में मंगलवार को कोविड-19 के 206 नये मामलों का पता चला, जिससे संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 33,452 हो गए।

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण निदेशक एस मोहन कुमार ने एक विज्ञप्ति में कहा कि पिछले 24 घंटों के दौरान 4,013 नमूनों की जांच के अंत में 206 नये मामलों का पता चला, जिससे संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 33,452 हो गए।

यह भी पढ़े | दिल्ली मेट्रो: कोविड-19 नियमों का उल्लंघन करने पर पिछले छह दिनों में 144 यात्रियों पर लगा जुर्माना.

उन्होंने बताया कि दो और मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 577 तक पहुंच गई। मृतकों में माहे की एक 90 वर्षीय महिला शामिल हैं।

निदेशक ने कहा कि पिछले 24 घंटों के दौरान 252 रोगियों को ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गई। मरीजों के ठीक होने की दर 86.02 प्रतिशत है जबकि मृत्यु दर 1.72 प्रतिशत है।

यह भी पढ़े | Bihar Assembly Election 2020: केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने कहा-आत्मसम्मान नीतीश जी ने नहीं लालू यादव ने खोया, आरजेडी प्रमुख पर लगाया बिहार को विकास से दूर रखने का आरोप.

केंद्र शासित प्रदेश में अब तक 2.70 लाख नमूनों की जांच की जा चुकी है।

कुल मामले 33,452 हैं, जबकि वर्तमान में 4,100 मरीजों का इलाज चल रहा है और 28,774 मरीज ठीक हो चुके हैं और उन्हें छुट्टी दे दी गई।

अधिकारी ने बताया कि यहां एक अस्पताल में 58 वर्षीय मरीजों की मौत हो गई, जबकि माहे क्षेत्र के अस्पताल में 90 साल की एक महिला की संक्रमण से मौत हो गई।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)