देश की खबरें | गोवा में आने वाले दिनों में प्रतिदिन 200 से 300 मरीजों की मौत की आशंका: राणे

पणजी, 26 अप्रैल कोरोना वायरस संक्रमण की भयावह तस्वीर को बयां करते हुए गोवा के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने सोमवार को आशंका जताई कि अगले 10 दिनों में राज्य में रोजाना 200-300 कोविड-19 मरीजों की मौत हो सकती है।

साथ ही उन्होंने महामारी की रोकथाम के लिए एक महीने का लॉकडाउन लगाने का सुझाव दिया।

हालांकि, मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि राज्य में लॉकडाउन लागू करने के संबंध में फिलहाल कोई फैसला नहीं लिया गया है। राज्य में पहले ही रात्रिकालीन कर्फ्यू और कई अन्य प्रतिबंध लागू हैं।

गोवा में कोविड-19 की परिस्थितियों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करने के बाद सावंत ने संवाददाताओं से कहा कि कोरोना की दूसरी लहर बेहद खतरनाक है। हालांकि, राज्य सरकार ने मरीजों के उपचार के लिए सभी आवश्यक चिकित्सा इंतजाम किए हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा, '' कोविड-19 लक्षण सामने आने के बाद किसी को भी घर में नहीं रहना चाहिए और उन्हें अस्पताल में भर्ती होना चाहिए। हमने सभी आवश्यक इंतजाम किए हैं और बिस्तरों की संख्या भी बढ़ाई है।''

इससे पहले दिन में राणे ने कहा था कि वह गोवा के कोविड-19 हालात को लेकर मुख्यमंत्री के साथ आपातकालीन बैठक करेंगे।

राणे ने ट्वीट करके कहा, '' विशेषज्ञों के साथ मेरी चर्चा हुई और मुझे बताया गया कि आने वाले दिनों में राज्य में रोजाना 200 से 300 मरीजों की मौत हो सकती है। हालात बेहद खराब हैं।''

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)