इरोड, 20 अप्रैल तमिलनाडु के इरोड में 20 साल के एक युवक की यहां सरकारी अस्पताल में मौत हो गयी और इस घटना के बाद युवक के गांव के लोगों ने प्रदर्शन किया क्योंकि उनका कहना था कि युवक की मौत संभवत: कोरोना वायरस संक्रमण के कारण हुयी है । पुलिस ने सोमवार को इसकी जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि मरने वाला युवक नामबियूर गांव का रहने वाला था और उसे तेज बुखार के कारण कुछ समय पहले पृथक वार्ड में भर्ती कराया गया था । उन्होंने बताया कि रविवार की रात युवक की मौत हो गयी ।
उन्होंने बताया कि उसमें कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि नहीं हुयी है और उसका शव उसके परिजनों को सौंप दिया गया है ।
उन्होंने बताया कि युवक की अंत्येष्टि की सारी व्यवस्था उसके गांव में कर ली गयी थी लेकिन गांव के लोगों ने इसका विरोध किया और कहा कि उसकी मौत संभवत: कोरोना वायरस से हुयी है । उन लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया और कहा कि वह इस शव की अंत्येष्टि नहीं होने देंगे ।
सूचना मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक एस शक्ति गणेशन और मंडल राजस्व अधिकारी जयरमन मौके पर पहुंचे । उन लोगों ने वहां मौजूद ग्रामीणों को शांत कराने की कोशिश की लेकिन वे लोग इसी बात पर अड़े रहे कि उसे गांव में नहीं दफनाने दिया जाएगा।
कुछ स्वास्थ्य अधिकारियों ने भी उन्हें शांत कराने की कोशिश की कि युवक कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं था ।
बाद में ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन बंद किया और आधी रात के बाद एक बजे शव को दफनाया जा सका ।
गांव में पुलिस बल की तैनाती की गयी है ।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)