देश की खबरें | ओडिशा में दो बसों, वैन की टक्कर में 20 लोग घायल

भुवनेश्वर, 21 अक्टूबर ओडिशा के गजपति जिले में रविवार देर रात दो बजे दो बसों और एक ‘पिकअप वैन’ की टक्कर में 20 से अधिक लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, मोहना थाना अंतर्गत रामगढ़ घाट रोड पर एक सरकारी बस खराब हो गई थी और इसके यात्री पुरी से मलकानगिरी तक अपनी यात्रा जारी रखने के लिए दूसरी बस का इंतजार कर रहे थे।

सरकारी बस के चालक एस. के. राजू ने बताया कि उस समय तेज गति से आ रही एक निजी बस ने सड़क के किनारे खड़ी बस को पीछे से टक्कर मार दी और पलटकर सड़क एक पिकअप वैन से टकरा गई। यह पिकअप वैन भी सड़क पर खड़ी थी।

पुलिस ने बताया कि घटना में, निजी बस में सवार करीब 20 यात्री घायल हो गए।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘घायलों को पहले मोहना अस्पताल ले जाया गया और बाद में छह यात्रियों की हालत बिगड़ने पर उन्हें बरहामपुर के महाराजा कृष्ण चंद्र गजपति (एमकेसीजी) मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया।’’

उन्होंने बताया कि दुर्घटना संभवतः घने कोहरे के कारण हुई।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)