भुवनेश्वर, 19 अक्टूबर ओडिशा में सोमवार को कोविड-19 के 1,982 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,70,346 हो गई। वहीं 17 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1,152 हो गई।
स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि कुल 1,982 नए मामलों में से 1,156 मामले विभिन्न पृथकवास केंद्रों से सामने आए हैं और बाकी की जानकारी संपर्क तलाश के दौरान हुई।
यह भी पढ़े | Test Exam On Google Form: गूगल फॉर्म पर परीक्षा देना है आसान, अपनाएं ये Tips.
खुर्दा जिले में संक्रमण के सबसे ज्यादा 300 नए मामले सामने आए हैं। भुवनेश्वर इसी जिले का हिस्सा है। इसके बाद कटक में 145 और अंगुल में 119 मामले सामने आए हैं।
ट्विटर पर राज्य स्वास्थ्य विभाग ने संक्रमण से 17 लोगों की मौत की जानकारी दी।
खुर्दा और कटक जिले में तीन-तीन और बोलांगीर, झारसुगुडा और सम्बलपुर में दो-दो लोगों की मौत हुई। नौपाड़ा, मयूरभंज, बारगढ़, बौद्ध और जगतसिंहपुर में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई।
अधिकारी ने बताया कि ओडिशा में फिलहाल 22,304 संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है और अब तक 2,46,837 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि राज्य में 53 संक्रमित मरीजों की मौत पहले से ग्रसित अन्य बीमारियों की वजह से हुई है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)