देश की खबरें | महाराष्ट्र में कोविड-19 के 198 नये मामले सामने आए

मुंबई, 23 मार्च महाराष्ट्र में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 198 नये मामले सामने आए, जबकि संक्रमण से मौत का कोई मामला सामने नहीं आया। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।

विभाग ने बताया कि एक दिन में 229 लोग संक्रमण मुक्त हुए।

राज्य में कोविड-19 के मरीजों की संख्या बढ़कर 81,40,677 हो गई, जबकि मृत्यु का आंकड़ा 1,48,430 पर स्थिर रहा। वहीं, राज्य में अब 1,617 सक्रिय मामले हैं।

राज्य में बुधवार को 334 नये मामले सामने आये थे और एक मौत दर्ज की गई थी। राज्य में मृत्यु दर 1.82 प्रतिशत है।

स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि पिछली शाम से अब तक 229 लोग कोरोना वायरस संक्रमण से उबर चुके हैं, इसके साथ ही स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 79,90,630 हो गई है। राज्य में संक्रमण से उबरने की दर 98.16 प्रतिशत है।

पिछली शाम से अब तक 2,381 कोविड परीक्षण किये गये और अब तक किए गए कुल परीक्षणों की संख्या 8,65,65,883 हो गई है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)