देश की खबरें | पुडुचेरी में कोरोना वायरस के 1,957 नए मामले; 28 संक्रमितों की मौत

पुडुचेरी, 20 मई पुडुचेरी में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1,957 नए मामले सामने आने के साथ संक्रमण के कुल मामले 91,465 पर पहुंच गए। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

स्वास्थ्य विभाग के निदेशक एस. मोहन कुमार ने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में अभी 18,277 संक्रमितों का इलाज चल रहा है जिनमें से 2,107 मरीज विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं वहीं 16,170 मरीज घरों में पृथक-वास में हैं।

बीते 24 घंटे में 28 संक्रमितों की मौत होने से मृतक संख्या 1,269 पर पहुंच गई वहीं अब तक स्वस्थ हो चुके लोगों की संख्या 71,919 है।

यहां संक्रमण की दर 20.93 फीसदी है।

उन्होंने बताया कि कोविड-19 के 1,957 नए मामलों में से 1,560 मामले पुडुचेरी क्षेत्र से हैं।

कुमार ने बताया कि बीते 24 घंटों में 1,304 लोगों को विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों से छुट्टी मिली।

उन्होंने बताया कि अब तक 9.53 लाख नमूनों की जांच की जा चुकी है जिनमें से 8.37 लाख नमूने संक्रमणरहित पाए गए। संक्रमण के कारण मृत्यु दर 1.39 फीसदी और स्वस्थ होने की दर 78.63 फीसदी है।

कुमार ने बताया कि अब तक 33,995 स्वास्थ्यकर्मियों और अग्रिम पंक्ति के 20,666 कर्मियों का टीकाकरण किया जा चुका है।

उप राज्यपाल तिमलिसाई सौंदराराजन ने 18 वर्ष और अधिक आयुवर्ग के लोगों के लिए यहां ईएसआई अस्पताल में टीकाकरण की शुरुआत की।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)