ईटारनगर, 14 अक्टूबर अरुणाचल प्रदेश में 193 और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया, जिसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 12,561 तक पहुंच गयी, जबकि संक्रमण के कारण चार और लोगों की मौत होने से इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 28 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को यहां के निकट चिम्पू में एक 56 वर्षीय व्यक्ति की कोविड अस्पताल में मृत्यु हो गई। वह मधुमेह और उच्च रक्तचाप से पीड़ित था।
राज्य के निगरानी अधिकारी डॉ. लोबसांग जम्पा ने कहा कि पूर्वी सियांग जिले के सिल्ले गांव की 88 वर्षीय एक महिला की सांस संबंधी समस्या के कारण मंगलवार को रुक्सिन के एक अस्पताल में मौत हो गई, जबकि पश्चिमी सियांग जिले में 50 वर्षीय एक व्यक्ति की संक्रमण से मौत हो गई और चांगलांग जिले के खरसांग के रहने वाले 42 वर्षीय मधुमेह मरीज की सोमवार को मृत्यु हो गई।
राज्य में एक अक्टूबर से 11 मौतें हो चुकी हैं।
यह भी पढ़े | ट्रक से कुचलकर मां-बेटे की मौत.
एसएसओ ने कहा कि राज्य में आए 193 नए मामलों में से 79 राजधानी परिसर क्षेत्र में सामने आए हैं, जबकि पश्चिम सियांग में 25, पूर्वी सियांग में 21, चांगलांग में 18, लोहित में 11, निचली दिबांग घाटी में 10, तिरप में सात, ऊपरी सुबानसिरी में छह, पामपारे में चार और अंजॉ में तीन मामले सामने आए हैं।
डॉ. जम्पा ने कहा कि पश्चिम कामेंग, कुरंग कुमे, लॉन्गडिंग, ऊपरी सियांग, तवांग, नामसाई और निचले सुबानसिरी जिलों में भी कोविड-19 के मामले सामने आए हैं।
अधिकारी ने बताया कि 32 को छोड़कर सभी नए मरीज बिना लक्षण वाले हैं और उन्हें कोविड देखभाल केंद्र में भेज दिया गया है।
एसएसएलओ ने कहा कि नए मरीजों में चांगलांग जिले के सेना के एक जवान और चार कैदी शामिल हैं।
डॉ. जम्पा ने कहा कि कुल 170 लोग मंगलवार को इस बीमारी से ठीक हुए, जिसके साथ ही राज्य में इस बीमारी से ठीक हुए लोगों की कुल संख्या 9,573 हो गई है। इस पूर्वोत्तर राज्य में मरीजों के ठीक होने की दर 76.21 प्रतिशत है।
अधिकारी ने बताया कि अरुणाचल प्रदेश में वर्तमान में 2,960 मरीजों का इलाज चल रहा है।
उन्होंने बताया कि अब तक राज्य में कोविड-19 के लिए 2,79,792 नमूनों की जांच की जा चुकी है। मंगलवार को 2,627 जांच हुईं।
कृष्ण
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)