बेंगलुरु, 18 अप्रैल कर्नाटक में रविवार को कोविड-19 के 19,067 नए मामले आए जबकि 81 मरीजों की मौत हो गई।
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि इसके साथ राज्य में अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 11.61 लाख हो गई है जबकि महामारी में अब तक 13,351 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।
राज्य की राजधानी बेंगलुरु में गत 24 घंटे में 12,793 नए मामले आए हैं और 60 मरीजों की मौत हुई है जो एक दिन में आए संक्रमितों एवं मौतों की सार्वाधिक संख्या है।
विभाग ने बताया कि गत महीने में राज्य में संक्रमण तेजी से फैला है और इस समय 1,33,543 उपचाराधीन मरीज है जिनमें से 620 आईसीयू में भर्ती हैं।
स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक अब तक 10,14,152 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं जिनमें से 4,603 मरीजों को रविवार को छुट्टी दी गई।
बेंगलुरु के बाद मैसुरु दूसरे संक्रमण केंद्र के रूप में उभरा है जहां पर 777 नए मामले आए हैं जबकि तीन लोगों की मौत हुई है।
बुलेटिन के मुताबिक रविवार को कुल 1,45,645 नमूनों की जांच की गई जिनमें से 1,32,056 नमूनों की जांच आरटी-पीसीआर से की गई।
वहीं, राज्य में 16 जनवरी से शुरू हुए टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 68 लोगों को टीके लगाए गए हैं जिनमें से 22,065 को रविवार को टीके लगाए गए।
इस स्वास्थ्य मंत्री के सुधाकर ने दावा किया कि एक दिन में टीकाकरण के मामले में कर्नाटक शीर्ष पर पहुंच गया है।
उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘ शनिवार रात 11 बजे तक कर्नाटक में टीके की 2,59,439 खुराक दी गई जो देश में सबसे अधिक है।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)