Chinese Coal Company: चीनी कोयला कंपनी की इमारत में आग लगने से 19 लोगों की मौत

उत्तरी चीन के शांक्सी प्रांत में एक कोयला खदान कंपनी की इमारत में बृहस्पतिवार को आग लगने से कम से कम 19 लोगों की मौत हो गई. चीन के सरकारी मीडिया ने यह जानकारी दी.

Fire Photo Credits: File Image

बीजिंग, 16 नवंबर : उत्तरी चीन के शांक्सी प्रांत में एक कोयला खदान कंपनी की इमारत में बृहस्पतिवार को आग लगने से कम से कम 19 लोगों की मौत हो गई. चीन के सरकारी मीडिया ने यह जानकारी दी.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ल्यूलियांग सिटी के लिशी जिले में स्थित पांच मंजिला इमारत की दूसरी मंजिल में आग लगी. सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने बताया कि बृहस्पतिवार को सुबह आग लगने के बाद 19 लोगों की मौत हो गई. यह भी पढ़ें : भारत निज्जर पर कनाडा के आरोपों पर जांच से इंकार नहीं कर रहा लेकिन उसे सबूत चाहिए: जयशंकर

स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि बचाव के प्रयास जारी है. उन्होंने बताया कि यह इमारत निजी योंगजू कोयला खदान कंपनी की है जिसकी सालाना उत्पादन क्षमता 120 टन है.

Share Now

\