सिंगापुर, दो जुलाई सिंगापुर में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस के 188 नए मामले सामने आए। इनमें अधिकतर विदेशी कामगार हैं जो बड़े कमरों में साथ-साथ रहते हैं।
नए मामलों में से 10 समुदाय संक्रमण के हैं जिनमें आठ सिंगापुर के नागरिक या स्थायी निवासी (विदेशी) हैं और दो कार्य पास धारक विदेशी हैं, लेकिन वे बड़े कमरों में साथ-साथ नहीं रहते हैं।
यह भी पढ़े | भारत के खिलाफ आक्रामक रवैया चीन की कम्युनिस्ट पार्टी का असली चेहरा: व्हाइट हाउस.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में कोविड-19 के मामले 44,310 हो गए हैं।
मंत्रालय ने बताया कि 188 में से 178 मामले विदेशी कामगारों के हैं जो बड़े-बड़े कमरों (डॉर्मिटोरी) में साथ-साथ रहते हैं।
यह भी पढ़े | हांगकांग के बाहर भी 'लागू' चीन का नया कानून.
उसने बताया कि 209 मरीज अस्पताल में हैं जिनमें से एक आईसीयू में है। वहीं 4,876 मरीज सामुदायिक केंद्रों में भर्ती हैं।
मंत्रालय ने बताया कि बुधवार को 511 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई है। कुल मिलाकर 39,011 मरीज बीमारी से पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं और उन्हें अस्पताल या सामुदायिक देखभाल केंद्रों से छुट्टी दी जा चुकी है।
सिंगापुर में कोविड-19 के संक्रमण की वजह से 26 लोगों की मौत हो चुकी है।
दुनियाभर में कोरोना वायरस के पांच लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और एक करोड़ से अधिक इससे संक्रमित हुए हैं।
स्वास्थ्य मंत्री गैन किम योंग ने बृहस्पतिवार को कहा कि कई गतिविधियों को खोलने और लोगों का मेलजोल बढ़ने के मद्देनजर मामलों के बढ़ने की आशंका थी। ऐसी ही प्रवृत्ति अन्य देशों में भी देखी जा सकती है, जहां लॉकडाउन और पाबंदियों को खत्म किया गया है।
योंग ने प्रेस वार्ता में बताया कि पिछले हफ्ते रोजाना औसतन आठ मामले आए हैं। उससे पहले वाले सप्ताह में प्रतिदिन चार मामले आ रहे थे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)