देश की खबरें | महाराष्ट्र में कोविड-19 के 1,847 मामले मिले, सात की मौत

मुंबई, 10 अगस्त महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,847 मामले सामने आए और सात मरीजों की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में यह जानकारी दी।

बुलेटिन के मुताबिक, बुधवार को सामने आए नए मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या बढ़कर 80,64,336 हो गयी और मृतकों का आंकड़ा 1,48,157 तक पहुंच गया।

महाराष्ट्र में इस समय कोविड-19 के 11,889 उपचाराधीन मरीज मौजूद हैं।

मुंबई में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 852 नए मामले मिले।

ठाणे नगर निगम (टीएमसी) ने बताया कि बुधवार को संक्रमण के कारण तीन मरीजों की मौत हुई। इनमें पिंपरी चिंचवड़ नगर निगम, नागपुर नगर निगम और नागपुर जिले के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में एक-एक मौत हुई।

बुलेटिन में कहा गया है कि महाराष्ट्र में मृत्यु दर 1.83 प्रतिशत दर्ज की गयी।

पिछले 24 घंटों में कुल 1,840 मरीज ठीक हुए, जिससे महाराष्ट्र में स्वस्थ होने वालों मरीजों की संख्या 79,04,320 हो गई।

राज्य में मरीजों के ठीक होने की दर फीसदी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)