पाकिस्तान में कोविड-19 के 1,841 नये मामले, 36 मौतें: स्वास्थ्य मंत्रालय
जमात

इस्लामाबाद, 19 मई पाकिस्तान में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 1,841 नये मामले सामने आये, जबकि 36 मौतें हुई हैं। संक्रमण के इन नये मामलों के साथ देश में संक्रमितों की कुल संख्या 44,000 के करीब पहुंच गई, जबकि मृतकों की संख्या 939 हो गई। स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

राजधानी इस्लामाबाद में कोरोना वायरस के मामले 1,000 के पार हो चुके हैं, जबकि पाकिस्तान के अन्य हिस्सों में भी संक्रमण का बढ़ना जारी है।

अब तक सिंध में 17,241 मामले, पंजाब में 15,976, खैबर-पख्तूनख्वा में 6,230, बलूचिस्तान में 2,820, इस्लामाबाद में 1,034, गिलगित-बाल्तिस्तान में 550 और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 115 मामले सामने आए हैं।

मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘अब तक 4,00,292 जांच की गई हैं, जिनमें 12,957 पिछले 24 घंटों में की गई हैं।’’

संक्रमण की लगातार बढ़ती संख्या और प्रतिबंधों में ढील देने के मद्देनजर कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा के लिए प्रधानमंत्री इमरान खान की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक होने वाली है।

पाकिस्तान ने लॉकडाउन में ढील देना शुरू कर दिया है और अपनी घरेलू हवाई सेवाओं को आंशिक रूप से फिर से शुरू कर दिया है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि कुल 12,489 मरीज अब तक वायरस से उबर चुके हैं, जबकि पिछले 24 घंटों में 36 मौतें होने से मरने वालों की संख्या 939 पर पहुंच गई।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)