कर्नाटक में कोरोना के 18 नए मामले सामने आए
जमात

बेंगलुरू, 24 अप्रैल कर्नाटक में कोरोना वायरस के 18 नए मामलों की पुष्टि हुयी है जिससे राज्य में इसके मरीजों की संख्या बढ़कर 463 हो गयी।

स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

नए मामले बृहस्पतिवार शाम से शुक्रवार दोपहर तक सामने आए हैं और इनमें एक महिला तथा दो बच्चे शामिल हैं।

दोपहर को जारी एक बुलेटिन के अनुसार कुल 463 मामलों में 18 मौतें और 150 वे लोग भी शामिल हैं जिन्हें इलाज के बाद छुट्टी दे दी गयी है।

नए मामलों में 11 लोग बेंगलुरु शहरी जिले के हैं। इनमें से पांच पद्यारायणणपुरा हिंसा के आरोपी और रामनगर जेल में बंद हैं।

ये पांच लोग उन 126 आरोपियों में से हैं जिन्हें स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं पर हमले के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया है।

नए मामलों में दो- दो मामले बेलगावी और बगलकोट जिलों से हैं जबकि तुमकुरु, चिकबल्लापुर और विजयपुरा से एक-एक मामला सामने आया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)