भुवनेश्वर, 13 अप्रैल ओडिशा में मंगलवार को कोविड-19 के 1,784 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,53,086 हो गयी है। वहीं, संक्रमण से दो और लोगों के दम तोड़ने से राज्य में मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,930 हो गयी है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने इस बारे में बताया।
अधिकारी ने बताया कि राज्य में पृथक-वास केंद्रों में 1,035 नए मामले सामने आये जबकि संक्रमितों के संपर्क में आये लोगों की पहचान के दौरान 749 नए मामलों का पता चला।
अधिकारी ने बताया कि छत्तीसगढ़ की सीमा से लगते नुआपाड़ा जिले में सबसे अधिक 303 नए मामले सामने आये। इसके बाद सुंदरगढ़ में 241 मामले और खुर्दा में 201 मामले आये।
भद्रक और बोलांगीर जिलों में संक्रमण से एक-एक मरीज ने दम तोड़ा।
उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस से संक्रमण के कारण पहले से गंभीर रोग से ग्रसित अब तक 53 मरीजों की मौत हुई है।
ओडिशा में वर्तमान में 10,503 मरीज उपचाराधीन हैं और अब तक 3,40,600 लोग स्वस्थ हुए हैं।
उन्होंने बताया कि राज्य में सोमवार को 28,013 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच समेत अब तक 94.28 लाख से अधिक नमूनों की जांच हुई है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)