मुंबई, आठ जून मुंबई में बुधवार को कोविड-19 के 1,765 नये मामले दर्ज किए गए, जो 26 जनवरी के बाद से एक दिन में सर्वाधिक हैं। हालांकि, दिन के दौरान संक्रमण के कारण किसी भी मौत की सूचना नहीं मिली है। नागरिक निकाय ने यह जानकारी दी।
मंगलवार की तुलना में बुधवार को 523 मामले अधिक दर्ज किये गए। मुंबई में मंगलवार को कोविड-19 के 1,242 मामले सामने आये थे। यहां कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या में 42 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई।
गौरतलब है कि 26 जनवरी को, मुंबई में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,858 मामले आये थे और 13 मौतें हुई थीं।
बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के बुलेटिन के मुताबिक, दैनिक कोविड-19 मामलों में तेज उछाल के साथ यहां कुल मामलों की संख्या 7,000 तक पहुंच गयी।
बुलेटिन में कहा गया है कि मुंबई में कोविड-19 के मामलों की कुल संख्या 1765 नए मामलों के साथ बढ़कर 10,73,541 हो गई, लेकिन मृतकों की संख्या 19,569 पर स्थिर रही।
मुंबई में दैनिक कोविड-19 संक्रमण दर 0.091 प्रतिशत दर्ज की गयी।
बुलेटिन में कहा गया है कि बुधवार को मिले 1,765 नए रोगियों में से 1,682 गैर-कोविड लक्षण वाले मरीज़ हैं, जबकि 83 मरीज़ों में कोरोना के लक्षण मौजूद हैं, केवल 11 मरीज़ ऑक्सीजन की मदद ले रहे हैं।
बुलेटिन के अनुसार, कोविड-19 से उबरने की दर 98 प्रतिशत है। पिछले चौबीस घंटों में 739 मरीज़ों ने संक्रमण को मात दी है। मुंबई में अब तक कुल 10,46,972 मरीज़ संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)