चंडीगढ़, 16 जनवरी पंजाब में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 176 नए मामलों की पुष्टि हुई और 14 संक्रमितों की मृत्यु हो गई।
मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में संक्रमण के कारण 5499 लोगों की जान जा चुकी है जबकि 1,70,366 लोग संक्रमित हुए हैं।
बुलेटिन में बताया गया है कि राज्य में 2578 मरीज संक्रमण का उपचार करा रहे हैं।
बुलेटिन में बताया गया है कि दिन में 322 संक्रमितों ने संक्रमण को मात दी, जिसके बाद संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 1,62,289 हो गई है।
उसमें बताया गया है कि 13 मरीजों की हालत गंभीर है और उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है जबकि 82 मरीजों को ऑक्सीजन दी जा रही है।
इस बीच चंडीगढ़ में कोविड-19 के 39 नए मामले सामने आए।
प्रदेश में जारी मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक, कुल मामले 20,503 हो गए हैं। शनिवार को शहर में किसी संक्रमित की जान नहीं गई है। मृतकों की संख्या 330 है।
बुलेटिन के अनुसार, पंजाब व हरियाणा की साझी राजधानी चंडीगढ़ में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 238 है जबकि 19,935 बीमार संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)