देश की खबरें | दिल्ली में कोविड-19 के 174 नये मामले, किसी मरीज की मौत नहीं हुई

नयी दिल्ली, 11 मार्च दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 174 नये मामले सामने आए और लगातार दूसरे दिन महामारी से किसी मरीज की मौत नहीं हुई। स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में यह जानकारी दी।

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार संक्रमण की दर 0.45 प्रतिशत दर्ज की गई है।

दिल्ली में अब तक कोविड-19 के कारण 26,140 लोगों की मौत हो चुकी है। राष्ट्रीय राजधानी में अभी उपचाराधीन मरीजों की संख्या 860 है।

इससे पहले, दिल्ली में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 212 नये मामले सामने आए थे जबकि संक्रमण की दर 0.56 प्रतिशत थी।

इसके बाद से प्रतिदिन के नये मामले कम होने लगे। दिल्ली में 14 जनवरी को संक्रमण दर 30.6 प्रतिशत दर्ज की गई थी, जो महामारी की मौजूदा लहर के दौरान सर्वाधिक थी।

बीते 24 घंटे के दौरान 38,795 नमूनों की कोविड-19 जांच की गयी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)