रूट (24) और बेन स्टोक्स (नाबाद 46) ने 26 ओवर में 60 रन की साझेदारी की लेकिन बोलैंड ने इंग्लैंड के कप्तान को विकेटकीपर एलेक्स कैरी के हाथों कैच कराया। आस्ट्रेलिया अब अंतिम सत्र में बाकी छह विकेट हासिल करके श्रृंखला में 4-0 की बढ़त बनाने उतरेगा।
चाय के विश्राम के समय जॉनी बेयरस्टो 10 रन बनाकर स्टोक्स का साथ निभा रहे थे।
बायें हिस्से में चोट के बावजूद स्टोक्स ने अब तक दमदार पारी खेलते हुए सात चौके और एक छक्का जड़ा है। पहली पारी में 66 रन बनाने के बाद वह एक और अर्धशतक की ओर बढ़ रहे हैं।
इंग्लैंड की उम्मीदों को बारिश का भी सहारा है। बारिश के कारण सत्र की शुरुआत में विलंब हुआ और पूरे सत्र के दौरान आसमान में बादल छाए रहे।
आस्ट्रेलिया के 388 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम आज बिना विकेट खोए 30 रन से आगे खेलने उतरी लेकिन सुबह के सत्र में सलामी बल्लेबाज हसीब हमीद (09) और डेविड मलान (04) के विकेट जल्दी गंवा दिए।
पैट कमिंस की गेंद पर हमीद को कैरी ने जीवनदान दिया लेकिन वह इसका फायदा नहीं उठा पाए और अपने कल के स्कोर में सिर्फ एक रन जोड़ने के बाद बोलैंड की गेंद पर कैरी को ही कैच दे बैठे।
आफ स्पिनर नाथन लियोन ने अपने तीसरे ही ओवर में मलान को बोल्ड करके इंग्लैंड का स्कोर दो विकेट पर 74 रन किया।
सलामी बल्लेबाज जैक क्राउली ने आक्रामक रवैया अपनाया। उन्होंने आठ चौकों की मदद से 69 गेंद में अर्धशतक पूरा किया।
क्राउली हालांकि 100 गेंद में 13 चौकों की मदद से 77 रन बनाने के बाद कैमरन ग्रीन की गेंद पर पगबाधा हो गए।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)