श्रीनगर, 10 सितंबर जम्मू-कश्मीर में शुक्रवार को कोविड-19 के 173 नये मामले आए हैं, वहीं संक्रमण से और एक व्यक्ति की मौत हुई है।
अधिकारियों के अनुसार, केन्द्र शासित प्रदेश में अभी तक कुल 3,26,653 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है जबकि संक्रमण से कुल 4,412 लोगों की मौत हुई है।
उन्होंने बताया कि नये मामलों में से जम्मू संभाग में 23 जबकि कश्मीर संभाग में 150 मामले आए हैं।
उन्होंने बताया कि श्रीनगर जिले में सबसे ज्यादा 80 जबकि बडगाम जिले में 21 नये मामले आए हैं।
केन्द्र शासित प्रदेश में फिलहाल कोविड-19 के 1,293 मरीजों का उपचार चल रहा है।
अधिकारियों ने बताया कि केन्द्र शासित प्रदेश में ब्लैक फंगस संक्रमण के 45 मामले हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)