भुवनेश्वर, एक नवंबर ओडिशा में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,709 नए मामले सामने आए तथा कोविड-19 से 11 और मरीजों की मौत हो गई। इसके साथ ही यहां मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 1,331 हो गई।
एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी।
यह भी पढ़े | MP By Election 2020: कमलनाथ बोले, सत्ता में आने पर कांग्रेस कर्मचारी विरोधी फैसले करेगी निरस्त.
उन्होंने कहा कि 1,709 मामलों में से 985 पृथक-वास केंद्रों से सामने आए और बाकी मरीज संक्रमितों के संपर्क में आने से संक्रमण के शिकार हुए।
खुर्दा जिले में 221, मयूरभंज में 121 और कटक में 115 मामले सामने आए।
यह भी पढ़े | Unlock 6.0 Guidelines: दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला, शादी समारोहों में अधिकतम 200 लोगों हो सकते हैं शामिल.
ओडिशा में वर्तमान में 14,692 मरीज उपचाराधीन हैं और अब तक 2,75,749 मरीज ठीक हो चुके हैं।
राज्य में संक्रमण की दर 6.34 प्रतिशत है।
अधिकारी ने कहा कि राज्य में अब तक 46 लाख नमूनों की जांच हो चुकी है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)