अमरावती में 17 वर्षीय किशोर कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया
कोरोना वायरस (Photo Credits: Pixabay)

अमरावती: महाराष्ट्र के अमरावती (Amravati) जिले में शनिवार को 17 वर्षीय किशोर में कोरोना वायरस (Covid-19) संक्रमण की पुष्टि हुई जिसके बाद जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या छह पहुंच गई. एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी. कलेक्टर शैलेश नवल ने बताया कि किशोर एक रिक्शाचालक का बेटा है. रिक्शा चालक की जांच रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई थी जिसके दो दिन बाद उसकी मौत हो गई.

उन्होंने बताया कि किशोर नूरानी स्क्वायर का रहने वाला है. उसमें संक्रमण की पुष्टि होने के बाद पूरे इलाके को सील कर संक्रमणमुक्त किया गया. अधिकारी किशोर के संपर्क में आने वाले लोगों का पता लगा रहे हैं. उन्होंने बताया कि नूरानी स्क्वायर को भी जिला प्रशासन ने संक्रमण प्रभावित क्षेत्र के रुप में चिन्हित किया है. इसके पहले हाथीपुरा को संक्रमण प्रभावित क्षेत्र मानकर सील कर दिया गया था. हाथीपुरा में कोरोना वायरस से दो अप्रैल को एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र: कोरोना संकट के बीच मुश्किल में सीएम उद्धव ठाकरे, विधान परिषद सदस्य पर गवर्नर भगत सिंह कोश्यारी ने साधी चुप्पी

कोविड-19 संक्रमण से मरने वाले मृतक के चार परिजनों का अस्पताल में उपचार चल रहा है. प्रशासन जिले के कुछ हिस्सों में कर्फ्यू में ढील देने की सोच ही रहा था कि शनिवार को नया मामला सामने आने के बाद प्रशासन की चिंता बढ़ गई है.