स्थानीय चिकित्सकों ने बताया कि इजराइली सेना ने जेनिन के दक्षिण में स्थित ज़बाबदेह शहर में भोर होने से पहले गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की।
फलस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इस दौरान 17 वर्षीय ओथमान अबू खर्ज की सिर में गोली लगने से मौत हो गई।
यह छापेमारी इसलिए की गई क्योंकि इज़राइली सुरक्षा बल अभी भी उस फ़लस्तीनी बंदूकधारी की तलाश कर रहे हैं जिसने शनिवार को उत्तरी फ़लस्तीनी शहर हवारा में गोलीबारी की थी। इस गोलीबारी में एक इज़राइली व्यक्ति और उसके पुत्र की मौत हो गई थी।
इज़राइली सेना ने बताया कि उनके बलों ने उत्तरी वेस्ट बैंक के विभिन्न शहरों से 15 फ़लस्तीनी संदिग्धों को गिरफ्तार किया है।
इज़राइली सुरक्षा बलों ने कहा कि उन्होंने ज़बाबदेह में उन निवासियों पर गोलियां चलाईं जिन्होंने उन पर विस्फोटक उपकरण फेंके थे।
इजराइल और फलस्तीन के बीच संघर्ष में इस साल अब तक 180 से ज्यादा फलस्तीनी और लगभग 30 इजराइली मारे जा चुके हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)