Tokyo Olympics 2020: तोक्यो ओलंपिक से जुड़े कोरोना संक्रमण के 17 नये मामले
टोक्यो ओलिंपिक ओपनिंग सेरेमनी में भारतीय दल ने किया मार्च पास्ट (Photo Credits: twitter)

तोक्यो, 24 जुलाई : ओलंपिक आयोजकों ने शनिवार को खेलों के जुड़े कोरोना संक्रमण के 17 नये मामलों की जानकारी दी जिनमें एक खिलाड़ी और खेल गांव में रहने वाला एक कर्मचारी शामिल है . इससे कुल मामलों की संख्या बढकर 123 हो गई .

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार कोरोना संक्रमित खिलाड़ियों की संख्या बढकर 12 हो गई है . ओलंपिक की शुरूआत शुक्रवार को उद्घाटन समारोह के साथ हुई . यह भी पढ़ें : Tokyo Olympics 2020: हॉकी में भारत का जीत से आगाज, न्यूजीलैंड को 3-2 से हराया

कोरेाना पॉजिटिव पाया गया खिलाड़ी खेलगांव में नहीं रह रहा था . वहीं कुल 123 मामलों में से 13 खेलगांव में पाये गए हैं . चेक गणराज्य की टीम में सबसे ज्यादा छह पॉजिटिव मामले पाये गए हैं .