चंडीगढ़, 19 अगस्त पंजाब में पिछले चौबीस घंटे में कोविड-19 से 24 मरीजों की मौत हो गई और संक्रमण के 1,693 नए मामले बुधवार को सामने आए।
इसके बाद कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या राज्य में बढ़कर 36,083 हो गई और महामारी से मरने वालों की संख्या 920 पर पहुंच गई।
अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
चिकित्सकीय बुलेटिन में दी गई जानकारी के अनुसार, लुधियाना में आठ, पटियाला में छह, जालंधर में तीन और अमृतसर, बरनाला, फतेहगढ़ साहिब, फिरोजपुर, कपूरथला, मनसा और पठानकोट में एक-एक मरीज की मौत हो गई।
यह भी पढ़े | National Recruitment Agency: जेपी नड्डा ने एनआरए के गठन को लाखों युवाओं की मदद का ‘संकल्पित’ कदम बताया.
बुलेटिन के अनुसार, सोमवार को कोविड-19 के 941 मरीज ठीक हो गए।
अब तक राज्य में 22,703 मरीज ठीक हो चुके हैं और वर्तमान में 12,460 मरीजों का इलाज चल रहा है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY