भोपाल, 26 मई मध्य प्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 165 नए मामले सामने आए और इस तरह प्रदेश में कोविड-19 से संक्रमित लोगों का आंकड़ा 7,024 तक पहुंच गया। वहीं, राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से पांच और व्यक्तियों की मौत हुई है जिससे मृतकों की संख्या 305 हो गई है।
अधिकारियों ने कहा कि पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से भोपाल, इंदौर, खंडवा, दतिया और मंडला में एक—एक मरीज की मौत हुई है।
यह भी पढ़े | उत्तर प्रदेश की पीआरवी कैंटिन में बनता है 1200 से ज्यादा लोगों के लिए काढ़ा.
उन्होंने बताया कि राज्य में अब तक कोरोना वायरस से सबसे अधिक 117 मौत अकेले इन्दौर में हुई हैं, जबकि उज्जैन में 54, भोपाल में 49, बुरहानपुर में 13, खंडवा में 12, जबलपुर में नौ, खरगोन, मंदसौर एवं देवास में आठ—आठ, होशंगाबाद, धार, सागर, नीमच एवं रायसेन में तीन—तीन, ग्वालियर में दो और छिंदवाड़ा, सीहोर, आगर मालवा, सतना, झाबुआ, शाजापुर, उमरिया, दतिया, मंडला तथा अशोकनगर एक-एक मरीज की मौत हुई है।
अधिकारियों ने कहा कि प्रदेश में पिछले 24 घंटों में इंदौर में कोरोना वायरस संक्रमण के 39 नए मामले आए हैं, जबकि भोपाल में 32, उज्जैन में 26, बुरहानपुर में 15, ग्वालियर में 10, सागर में नौ एवं सिंगरौली में चार नए मामले सामने आए हैं।
यह भी पढ़े | Heatwave in India: राजधानी दिल्ली में गर्मी ने तोड़े कई सालों के रिकॉर्ड, पालम में पारा 47 के पार.
उन्होंने कहा कि इंदौर में अब संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 3,103 हो गई है, जबकि भोपाल में 1,303, उज्जैन में 601, जबलपुर में 213, खरगोन में 119, धार में 114, ग्वालियर 117, रायसेन में 68, खंडवा में 232, बुरहानपुर में 293, मंदसौर में 90, देवास में 83, होशंगाबाद में 37, नीमच में 90, बड़वानी में 41, मुरैना में 85, भिण्ड में 51, सागर 86, रतलाम में 31, रीवा में 30, डिण्डोरी में 16 एवं सिंगरौली में कोविड-19 के मामलों की संख्या 11 हो गई है।
अधिकारियों ने बताया कि प्रदेश के कुल 52 में से 50 जिलों में कोविड—19 के मामले पाए गए हैं।
उन्होंने कहा कि वर्तमान में संपूर्ण राज्य में कुल सक्रिय निषिद्ध क्षेत्र 863 हैं। प्रदेश में 3,030 लोग अब भी संक्रमण की चपेट में हैं और उनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। अब तक कुल 3,689 मरीजों को इलाज के बाद स्वस्थ होने पर अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है।
राज्य में अब तक कुल 1,41,508 लोगों की कोविड—19 संबंधी जांच की जा चुकी है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)