देश की खबरें | ओडिशा में कोरोना वायरस के 1633 नए मामले, 16 और मरीजों की मौत
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

भुवनेश्वर, 25 अक्टूबर ओडिशा में रविवार को 1633 और लोगों में कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया और 16 संक्रमितों ने दम तोड़ दिया।

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य में इस वायरस के कुल मामले बढ़कर 2,81,215 हो गए हैं। वहीं मृतक संख्या बढ़कर 1245 पहुंच गई है।

यह भी पढ़े | Uttar Pradesh: यौन उत्पीड़न पर आपत्ति जताने पर 15 वर्षीय लड़की को छत से फेंका, 3 आरोपी गिरफ्तार.

नए मामलों में से 955 अलग अलग पृथक केंद्रों से रिपोर्ट हुए हैं।

खुर्दा जिले में सबसे ज्यादा 158 नए मामले रिपोर्ट हुए हैं। भुवनेश्वर इसी जिले में आता है। इसके बाद कटक से 132, सुंदरगढ़ से 106 और अंगुल से 100 मामलों की पुष्टि हुई है।

यह भी पढ़े | नोएडा: केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 12 दमकल गाडियां मौके पर मौजूद, हालात पर पाया गया काबू.

अधिकारी ने बताया कि राज्य में 17,886 मरीज संक्रमण का इलाज करा रहे हैं जबकि 2,62,031 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

राज्य में अबतक 43.18 लाख नमूनों की जांच की जा चुकी है। 37,801 नमूनों का परीक्षण शनिवार को किया गया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)