देश की खबरें | केरल में कोविड-19 के 160 नये मामले, 202 ठीक हुये

तिरूवनंतपुरम, दो जुलाई केरल में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 160 नये मामले सामने आने के साथ ही प्रदेश में कोविड—19 संक्रमण के मरीजों की संख्या बढ़ कर 4,753 हो गयी है, हालांकि, दूसरी ओर प्रदेश में आज 202 लोग ठीक भी हुये हैं जो एक दिन में सबसे अधिक है।

प्रदेश में अभी 2,088 लोगों का इलाज चल रहा है और 2,638 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं। एक लाख 78 हजार लोग निगरानी में हैं जिनमें सबसे अधिक मलप्पुरम में 33 हजार लोग हैं।

यह भी पढ़े | ताजमहल-लाल किला समेत देश के सभी ऐतिहासिक धरोहर 6 जुलाई से खोले जाएंगे, लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का करना होगा पालन.

नये मामलों में पथनमथिट्टा में 27, मलप्पुरम में 24, पलक्कड़ में 18, अलप्पुझा में 16, तिरूवनंतपुरम, कोल्लम, कोट्टायम, एर्णाकुलम, त्रिसूर एवं कन्नूर में नौ-नौ, इडुक्की में आठ, कोझीकोड में सात, कासरगोड़ में पांच एवं वायनाड में एक संक्रमित हैं। तिरूवनंतपुरम में संक्रमित होने वालों में कुवैत से आयी दो साल की एक बच्ची भी शामिल है।

स्वास्थ्य मंत्री के. के. शैलजा ने बताया कि नये मामलों में से 106 विदेश से जबकि 40 लोग दूसरे राज्यों से आये हैं ।

यह भी पढ़े | बिहार में आकाशीय बिजली गिरने से 20 लोगों की मौत, सीएम नीतीश कुमार ने मृतक के परिवार वालों को 4-4 लाख रुपये देने का किया ऐलान.

राज्य में 1,78,099 लोग निगरानी में हैं जिनमें से 1,75,111 घरों में एवं संस्थागत पृथक—वास में हैं जबकि 2,988 विभिन्न अस्पतालों में हैं। उनमें से 403 को आज भर्ती कराया गया है ।

प्रदेश में अबतक 2,46,799 नमूने जांच के लिये भेजे गए उनमें से 7,589 नमूने पिछले 24 घंटे में भेजे गये। 4,722 नमूनों के जांच परिणाम की प्रतीक्षा है।

प्रदेश में अभी 123 हॉट स्पॉट हैं ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)