विदेश की खबरें | गाजा में शरणस्थल पर इजराइल के हमले में 16 लोगों की मौत
श्रीलंका के प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्धने

स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, मारे गए लोगों में अधिकतर महिलाएं और बच्चे शामिल हैं।

गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय की आपातकालीन सेवा ने बताया कि जबालिया क्षेत्र में स्थित इस स्कूल पर हमले में कम से कम पांच बच्चे और चार महिलाओं की जान चली गई, जबकि कई अन्य घायल हुए हैं।

इजराइल की सेना का कहना है कि वह केवल आतंकवादियों को निशाना बनाती है और नागरिकों की मौत के लिए हमास जिम्मेदार है क्योंकि उसके लड़ाके घनी आबादी वाले इलाकों में सक्रिय रहते हैं।

इस हमले पर फिलहाल इजराइल की सेना की ओर से कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं की गई है।

यह हमला उस वक्त हुआ है जब अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस सप्ताह सऊदी अरब, कतर और संयुक्त अरब अमीरात की यात्रा करने वाले हैं।

गौरतलब है कि दो महीने पहले संघर्षविराम समाप्त होने के बाद इजराइल ने गाजा में युद्ध तेज कर दिया है। इस क्षेत्र में पिछले 10 सप्ताह से खाद्य पदार्थों, दवाइयों और अन्य आवश्यक वस्तुओं की नाकेबंदी के कारण मानवीय संकट और गहराता जा रहा है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)