विदेश की खबरें | नेपाल में कोरोना संक्रमण के 156 नये मामले, संक्रमितों की संख्या एक हजार के पार

काठमांडू, 28 मई नेपाल में बृहस्पतिवार को एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के सर्वाधिक 156 नये मामले सामने आये हैं, जिसके साथ ही देश में वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या एक हजार के पार हो गयी है।

स्वास्थ्य एवं जनसंख्या मंत्रालय ने बताया कि कोरोना वायरस से संक्रमित 156 नए लोगों में 12 महिलायें हैं। कोरोना संक्रमण के नये मामलो में शामिल लोगों की उम्र दो से 70 साल के बीच है।

यह भी पढ़े | New Zealand Christchurch Attack: कोरोना महामारी के कारण न्यूजीलैंड क्राइस्टचर्च मस्जिद हमले के आरोपियों की टली सजा.

मंत्रालय ने कहा कि भारत की सीमा से लगने वाले धनुषा, झापा ओर रौतहट जिलों में पिछले 24 घंटे में क्रमश: 29, 25 एवं 20 नये मामले सामने आये हैं ।

मंत्रालय ने बताया कि महोत्तरी में कोरोना वायरस संक्रमण के 17 मामले, सपतारी एवं सुरखेट जिलों में 14—14, दाइलेख में आठ, सरलाही में सात, सिराहा में छह, स्यांगजा एवं बरदिया में तीन-तीन, डोलाखा एवं कैलाली में दो-दो तथा नवलपुर, सुलुखुम्बु, बझांग, धारचुला, मकवानपुर एवं बांके जिलों में एक-एक मामला सामने आया है ।

यह भी पढ़े | Fact Check about Crows Attack At Supermarket in Saudi: क्या सऊदी में सुपरमार्केट पर कौओं का हमला दुनिया के अंत की है शुरुआत? जानें इस दावे के साथ वायरल हुए वीडियो का सच.

इस बीच कोविड—19 के एक और मरीज की मौत हो गयी, जिससे देश में इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़ कर पांच हो गयी है। लीवर की बीमारी से पीड़ित 56 वर्षीय एक व्यक्ति की बुधवार को ललितपुर के अस्पताल में मृत्यु हो गई। जांच में उसके कोरोना वायरस से संक्रमित होने का पता चला है।

मंत्रालय ने बताया कि अब तक देश में 187 मरीज कोरोना वायरस संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं।

इसके अनुसार देश के विभिन्न अस्पतालों में अभी 850 मरीजों का इलाज चल रहा है ।

इसने कहा है कि भारत से नेपालियों के घर लौटने के कारण देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में इजाफा हो रहा है। नेपाल सरकार ऐसे लोगों को सीमा पर ही पृथक—वास केंद्र मुहैया करा रही है ।

कोरोना वायरस के प्रसार की रोकथााम के लिये नेपाल ने देश में लॉकडाउन दो जून तक के लिये बढ़ा दिया है और यह उन देशों की सूची में शामिल है, जहां कोरोना वायरस संक्रमण का मामला बहुत कम है ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)