तिरुवनंतपुरम, दो सितंबर केरल में कोविड-19 के 1,547 नए मामले आने से बुधवार को कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 78,071 हो गयी ।
स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा ने बताया कि संक्रमण से सात और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 305 हो गयी है ।
उन्होंने बताया कि 2,129 लोगों को छुट्टी मिलने के साथ ही कुल 55,782 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं। वर्तमान में राज्य में 21,923 मरीजों का उपचार चल रहा है ।
संक्रमण के नए मामलों में 36 स्वास्थ्यकर्मी शामिल हैं।
यह भी पढ़े | कोरोना के यूपी के गौतम बुद्ध नगर जिले में 142 मरीज पाए गए: 2 सितंबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.
संक्रमण के नए मामलों में 21 लोग विदेश से आए थे, 65 लोग दूसरे राज्यों से आए जबकि 1,419 मरीज पहले से संक्रमित मरीजों के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं।
मंत्री ने बताया कि 156 मरीजों में संक्रमण के स्त्रोत का पता नहीं चल पाया है।
कासरगोड जिले में एक व्यक्ति की संक्रमण के कारण मौत हो गई जबकि एर्नाकुलम और तिरुवनंतपुरम जिलों में तीन-तीन मरीजों की मौत हो गई।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)












QuickLY