महाराष्ट्र सरकार में मंत्री आदित्य ठाकरे (Minister Aaditya Thackeray) ने आज मुख्यमंत्री आदित्य ठाकरे से मुलाकत की. मुलाकात के बाद उन्होंने मिडिया से कहा कि आरे (Aarey) की SGNP के पास 600 एकड़ की पर IFA का सेक्शन 4 लगा दिया गया है. उन्होंने कहा इसे जंगल घोषित किया जाएगा. इसके साथ ही इसमें रहने वाले यहां के आदिवासियों के सभी अधिकारों को संरक्षित किया जाएगा. आरे कॉलोनी में इस परियोजना के लिए 2,000 से अधिक पेड़ काटे जाने की खबरों के बाद लोगों ने उस वक्त के बीजेपी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. वहीं शिवसेना ने आरे में मेट्रो कारशेड (Metro Car Shed Project) बनाने और पेड़ों की कटाई के फैसले का विरोध किया था.
बता दें कि कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि महाराष्ट्र की मौजूदा ठाकरे सरकार ने आरे के जगंल में मेट्रो कार शेड बनाने का फैसला टाल दिया है. वहीं इस जगह पर उद्धव ठाकरे की सरकार वाइल्ड लाइफ फॉरेंसिक लैब या फिर वाइल्ड लाइफ रिसर्च एंड ट्रेनिंग सेंटर बनाने मन बना चुकी है.
Meeting held by CM with Aarey, Forest & Environment Depts. Decision to apply Section 4 of IFA to approximately 600 acres in Aarey land near SGNP taken. This open land will be declared as forest while all rights of Adivasis will be protected: Aaditya Thackery, Maharashtra Minister pic.twitter.com/yfv4B45HOK
— ANI (@ANI) September 2, 2020
गौरतलब हो कि कि पिछले साल जब बीजेपी सत्ता में थी तो पूरी तरह से भूमिगत 33 किलोमीटर लंबे कोलाबा-बांद्रा-सीप्ज मेट्रो लाइन के लिए आरे कॉलोनी में पेड़ों की कटाई का भारी विरोध हुआ था. वहीं पिछले साल नवंबर में उद्धव ठाकरे ने सत्ता में आने के बाद आरे कॉलोनी में मेट्रो कार शेड बनाने की योजना पर रोक लगाने की घोषणा की थी.