गुवाहाटी, छह सितंबर असम में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,537 नए मामले सामने आए। स्वास्थ्य मंत्री हेमंत विश्व सरमा ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,25,459 हो गई है।
यह भी पढ़े | JEE Main की परीक्षा समाप्त, जेईई एडवांस में बैठेंगे ढाई लाख छात्र.
उन्होंने बताया कि राज्य में इस महामारी से आठ और मरीजों की मौत हो गई जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 360 पहुंच गई।
राज्य में आज कोविड-19 के कुल 1763 लोगों को स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई।
सरमा ने बताया कि राज्य में अभी 28,273 मरीजों का इलाज चल रहा है।
राज्य में इस बीमारी से अब तक कुल 96,823 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)