शिमला: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के हमीरपुर में शनिवार को एक विद्यालय (School) को उसके 15 विद्यार्थियों के कोविड-19 (COVID-19) से संक्रमित पाये जाने के बाद बंद कर दिया गया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोना वायरस (Coronavirus) के कुल 258 नये मामले सामने आये हैं. एक स्वास्थ्य अधिकारी (Health Officer) ने बताया कि हमीरपुर के नदौन शहर के बारा में एक सरकारी उच्च माध्यमिक विद्यालय के 15 विद्यार्थियों एवं एक कर्मी को कोविड-19 संक्रमित पाया गया है जिसके बाद विद्यालय बंद कर दिया गया है. Himachal Pradesh: पिछले 24 घंटे में COVID-19 के 127 नए मामले सामने आए, तीन की मौत
उन्होंने बताया कि इसके अलावा जिले के जंगल बेरी में इंडियन रिजर्व बटालियन के सात जवान भी संक्रमित पाये गये. जवानों से पृथक रहने को कहा गया है. अधिकारियों के अनुसार राज्य में शनिवार को एक और मरीज की जान चली गयी और राज्य में इस वायरस से अब तक 3,718 लोगों की मौत हुई है.
एक स्वास्थ्य अधिकारी के अनुसार 258 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,22,569 हो गयी. उन्होंने बताया कि साथ ही पिछले 24 घंटे में 163 मरीज ठीक हुए. अब तक 2,17,256 लोगों ने इस संक्रमण को मात दी है. फिलहाल 1,578 मरीज उपचाराधीन हैं.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)