देश की खबरें | कंगना रनौत के खिलाफ बीएमसी की कार्रवाई के विरोध में प्रदर्शन कर रहे 15 लोग हिरासत में लिये गए
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

मुंबई, नौ सितंबर बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के यहां बांद्रा स्थित बंगले के एक हिस्से को ढहाने के लिये बृहनमुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) की तरफ से बुधवार को की गई कार्रवाई के विरोध में प्रदर्शन करने के आरोप में कुछ महिलाओं समेत करीब 15 लोगों को यहां हिरासत में लिया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अभिनेत्री द्वारा संपत्ति में कथित तौर पर अवैध रूप से कुछ बदलाव कराये जाने के बाद बीएमसी ने रनौत की बंगले के उस हिस्से को ढहा दिया। इसके बाद अभिनेत्री के साथ एकजुटता दिखाने के उद्देश्य से प्रदर्शनकारी उनके पाली हिल इलाके में स्थित बंगले के सामने इकट्ठा हो गए थे।

यह भी पढ़े | कोरोना के कर्नाटक में बीते 24 घंटे में 9540 नए मरीज पाए गए, 128 की मौत: 9 सितंबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

खार पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक गजानन काब्दुले ने कहा, “प्रदर्शनकारियों ने बीएमसी के खिलाफ और कंगना के समर्थन में नारेबाजी की।”

उन्होंने कहा, “हमनें करीब 15 लोगों को हिरासत में लिया है जिनमें महिलाएं भी हैं। अवैध रूप से प्रदर्शन करने पर उन्हें पुलिस थाने ले जाया गया है। हम उनके बारे में जानकारी जुटा रहे हैं कि वे कहां से हैं।”

यह भी पढ़े | COVID-19: चेन्नई में कोरोना से ठीक हो चुके 10 लोग फिर मिले पॉजिटिव.

अधिकारी ने कहा कि अब तक किसी को भी गिरफ्तार नहीं किया गया है।

पुलिस द्वारा प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किये जानी की खबरों को खारिज करते हुए काब्दुले ने कहा, “ये सब सिर्फ अफवाह हैं।”

रनौत द्वारा हाल ही में अपनी एक टिप्पणी में मुंबई की तुलना पाक अधिकृत कश्मीर से करने से सत्ताधारी शिवसेना नाराज है। पार्टी का बीएमसी पर भी नियंत्रण है।

बीएमसी ने बुधवार को उनके बांद्रा स्थित बंगले में “अवैध रूप से किये गए बदलावों” में ढहाना शुरू किया था। हालांकि बंबई उच्च न्यायालय ने बाद में इस प्रक्रिया पर रोक लगाते हुए नगर निकाय से यह जानना चाहा कि संपत्ति के स्वामी की गैरमौजूदगी में वह परिसर में कैसे दाखिल हुई।

रनौत (33) आज ही दिन में मुंबई पहुंची हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)