विदेश की खबरें | चेक गणराज्य की राजधानी प्राग के विश्वविद्यालय में हुई गोलीबारी में 15 लोगों की मौत
श्रीलंका के प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्धने

प्राग पुलिस प्रमुख मार्टिन वोंद्रासेक ने कहा कि गोलीबारी चार्ल्स विश्वविद्यालय के दर्शनशास्त्र विभाग की इमारत में हुई और हमलावर एक छात्र था। हमलावर का नाम सार्वजनिक नहीं किया गया है।

पुलिस ने जेन पलाच चौराहे पर वल्तावा नदी के पास स्थित इमारत में हुई गोलीबारी के संभावित मकसद और पीड़ितों के बारे में कोई विवरण नहीं दिया।

चेक गणराज्य के गृह मंत्री विट राकुसन ने कहा कि जांचकर्ताओं को हमलावर के किसी चरमपंथी विचारधारा या समूह से जुड़े होने का संदेह नहीं है।

विश्वविद्यालय के निकट स्थित रुडोल्फिनम गैलरी के निदेशक पावेल नेडोमा ने कहा कि उन्होंने खिड़की से एक व्यक्ति को इमारत की बालकनी पर खड़े होकर बंदूक से गोली चलाते देखा।

राष्ट्रपति पेट्र पावेल ने कहा कि जो कुछ हुआ उससे वह "स्तब्ध" हैं और उन्होंने पीड़ितों के रिश्तेदारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की।

एपी

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)