देश की खबरें | मुंबई के धारावी में कोरोना वायरस संक्रमण के 15 नए मामले
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

मुंबई, 24 सितंबर मुंबई के धारावी में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 15 नए मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 3,102 हो गई।

बृहन्मुंबई महानगर पालिका के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

यह भी पढ़े | Advocate Baber Qadri Shot Dead: जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में आतंकियों ने वकील बाबर कादरी की गोली मारकर की हत्या.

उन्होंने कहा कि अब तक कोविड-19 के 2,627 मरीज ठीक हो चुके हैं।

उन्होंने कहा कि सितंबर की शुरुआत से प्रतिदिन सामने आने वाले संक्रमण के मामलों में वृद्धि हुई है।

यह भी पढ़े | Farm Bills: कृषि विधेयकों के जरिए केंद्र सरकार ने नयी जमींदारी प्रथा का उद्घाटन किया: कांग्रेस.

अगस्त के अंत तक जहां सौ से भी कम मरीज उपचाराधीन थे, यह संख्या अब 194 पर पहुंच गई है।

निकाय संस्था ने जून से धारावी में कोविड-19 से होने वाली मौत की संख्या बताना बंद कर दिया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)