देश की खबरें | मणिपुर में कोरोना वायरस के 15 नए मामले, संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 172 हुई
जियो

इम्फाल, सात जून मणिपुर में कोरोना वायरस के कम से कम 15 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 172 हो गई है।

अधिकरियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

यह भी पढ़े | Unlock 1: इबादत के लिए कल से खुलेंगे मस्जिद, बेंगलुरु के जामिया मस्जिद में किए गए खास इंतजाम, बुजुर्गों व बच्चों को अंदर जाने की इजाजत नहीं.

राज्य के कोविड-19 नियंत्रण कक्ष की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि इन 15 मामलों में आठ लोग हाल में मुंबई से और सात लोग दिल्ली से लौटे थे।

इसमें बताया गया कि दिल्ली से लौटे छह लोग विमान से और एक व्यक्ति बस से आया था। इन मरीजों के इलाज तथा इनके संपर्क में आए लोगों का पता लगाने की प्रक्रिया की जा रही है।

यह भी पढ़े | बीजेपी नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 8 जून को ओडिशा और 9 जून को पश्चिम बंगाल में करेंगे वर्चुअल रैली: 7 जून 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

नए मामले सामने आने के बाद, राज्य में कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों की संख्या 120 हो गई है।

अब तक कुल 52 लोगों को राज्य के अलग-अलग अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है। मणिपुर में लोगों के स्वस्थ होने की दर 36.36 प्रतिशत है।

राज्य में 16 जिलों में से, चुराचंदपुर में संक्रमण के सबसे ज्यादा 34 मामले हैं जिनमें से 17 लोग ठीक हो गए हैं।

फेरजॉल एकमात्र ऐसा जिला था जहां अब तक कोविड-19 का एक भी मामला नहीं था लेकिन शनिवार को यहां तीन मामले सामने आए।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)