Farmer's Tractor Rally Violence: दिल्ली में ट्रैक्टर परेड के दौरान हिंसा के मामले में 15 और लोग हिरासत में लिए गए
किसान आंदोलन (Photo Credits: PTI)

नयी दिल्ली, 28 जनवरी. दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी में 26 जनवरी को किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान हिंसा में संलिप्तता के संदेह में बृहस्पतिवार को 15 और लोगों को हिरासत में लिया। अधिकारियों ने इस बारे में बताया. उन्होंने बताया कि बुराड़ी में डीडीए मैदान में रह रहे करीब 30 किसान सिंघू बॉर्डर की ओर चले गए हैं.

केंद्र के नए कृषि कानूनों के खिलाफ ट्रैक्टर परेड के दौरान कई स्थानों पर दिल्ली में किसानों की पुलिस के साथ भिड़ंत हुयी थी। अधिकारियों के मुताबिक प्रदर्शन के दौरान करीब 400 पुलिसकर्मी घायल हुए. दिल्ली पुलिस के अतिरिक्त जन संपर्क अधिकारी अनिल मित्तल ने बताया, ‘‘गणतंत्र दिवस को ट्रैक्टर परेड के दौरान हिंसा और कानूनों के उल्लंघन के मामले में कथित संलिप्तता के लिए करीब 15 लोगों को हिरासत में लिया गया है. उन्होंने कहा कि बुराड़ी में डीडीए मैदान के पास प्रदर्शन कर रहे करीब 30 किसान सिंघू बॉर्डर की ओर चले गए हैं। इस जगह को जल्द ही साफ कर दिया जाएगा. यह भी पढ़ें-Farmer's Tractor Rally Violence: गाजियाबाद प्रशासन ने प्रदर्शनकारी किसानों से यूपी गेट खाली करने को कहा

इससे पहले, दिन में दिल्ली पुलिस ने कहा कि उसका विशेष प्रकोष्ठ गणतंत्र दिवस को ट्रैक्टर परेड के दौरान हिंसा के पीछे साजिश की जांच करेगा. दिल्ली पुलिस ने हिंसा के मामले में बृहस्पतिवार तक कुल 25 आपराधिक मामले दर्ज किए हैं, 19 लोगों को गिरफ्तार किया और 200 लोगों को हिरासत में लिया है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)